Grahan 2021: जानें, कब लगेगा, कहां दिखाई देगा साल का अगला ग्रहण | List of Eclipse 2021

2021-06-11 1,732

साल 2021 में कुल 4 ग्रहण हैं जिनमें से दो ग्रहण लग चुके हैं. वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार, 10 जून (Surya Grahan 10 June) को चुका है. ये ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हुआ. भारत में ये सूर्य ग्रहण केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में ही आंशिक तौर पर दिखाई दिया. आइए जानते हैं अगला ग्रहण कब लगेगा और किन जगहों से दिखाई देगा.

Videos similaires